अगर आप एक Windows users है तो आपने जरूर ही Windows Paint का उपयोग जरूर किया होगा यह विंडोस का काफी पॉपुलर ऐप है जिसमें आप अपने इमेजेस को एडिट, कस्टमाइज या फिर Paint कर सकते हैं या app काफी versatile है इसमें आप काफी कुछ कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट मैं अब इसकी फंक्शनैलिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है जिससे कि इसके users को और भी ज्यादा फायदा हो सके माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Paint APP मैं न्यू Background Removal Tool फीचर लांच किया है माइक्रोसॉफ्ट नै अपने recent Windows Insider Canary / Dev Builds . में यहाँ फीचर दिया है.
Windows Insider Build के paint app न्यू background Removal फीचर के बारे मई जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने अपने paint app मैं नया background removal फीचर लांच कर दिया है यह फीचर आपको विंडोज के नए Insider build के Windows 11, version 11.2306.30.0 के दोनों Canary एंड Dev channels पै अपडेट आया है इस नए फीचर से users आसानी से अपने images के पुरे बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है बिना किसी परशानी के।
पहले हमें ऑनलाइन अलग अलग एप्प्स का यूज़ करना पड़ता था अपने images में से बैकग्रांड को रिमूव करने के लिए लेकिन विंडोज के इस फीचर के कारण हम आराम से बिना कही और जाए विंडोज में ही images के backgorund को remove कर सकते है.
यह Image Comparison में आप देख सकते हो की यह background removal tool feature paint app में कैसे काम करता है.
यहाँ बैकग्राउंड रिमूवल टूल गूगल के नए Magic Eraser फीचर जोकि गूगल ने अपने photos app में लॉंच किया था उससे बिलकुल अलग है magic eraser में आप अपनी फोटोज के कोई भी objact को रिमूव कर सकते हो बही विंडोज Paint app उस फोटो में object को छोड़के उसके आस पास के सारा background को remove कर देता है दोनों के काम करने का तरीका एकदम अलग है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस insider अपडेट के कारण Windows Paint App जोकि पहले से ही इतना फीचर भरा app था अब यूजर के लिए और भी अधिक Powerful और Useful हो गया है
आप इस फीचर को अभी use करने के लिए Windows 11 Insider builds का use करना होगा क्योकि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी यह फीचर डेवलपर्स और बिल्ड यूजर के लिए ही लॉंच किया है आने बाले टाइम में माइक्रोसॉफ्ट यह फीचर अपने stable version में भी लांच करेगा हमें जब भी इसकी अपडेट मिलेगी हम आपके लिए यह इसकी जानकारी जरूर लाएंगे।
source – Windows Central
READ ALSO