अब Google Play Store पर देख पाएंगे Shorts Google ला रहा है नया फीचर.

Google play store new video series the player report लेकर आ रहा है इसमें गूगल अपने यूजर को वीडियो सीरीज के साथ 42 – 60 सेकेंड की शॉर्ट्स दिखाई जाएगी यह वीडियो शॉर्ट्स आपको मौजूदा और ट्रेंडिंग Apps and Games के बारे में जानकारी दे इसे गूगल ने The Play Report का नाम दिया जोकि आपको जल्द ही आने बाले टाइम में Google Play Store पर नजर आएगा। 

Google की नई Video Series में क्या क्या खासियत हे जो इसे अलग बनती है ?

गूगल ने इस फीचर को इसलिए लॉन्च किया हे ताकि बह वीडियो सीरीस में गूगल प्ले रिपोट में एप्प्स और गेम्स को शोकेस कर सके और यूजर को उन एप्प्स और गेम्स के बारे में पता चल पाए गूगल ने बताया है की The Play Report में नए शॉर्ट्स वीडियोस को हर हप्ते रिलीज करेगा। 

इन वीडियो सीरीस में पॉपुलर क्रिएटर और गूगल एम्पलॉयस नजर आएंगे जोकि हर हप्ते विडिओ सीरीस में नए एप्प्स और गेम्स के बारेमे जानकारी देंगे और उन विडोज़ में निचे डाउनलोड का बटन भी होगा ताकि यूजर आराम से उस एप्प और गेम को डाउनलोड कर पाए बिना किसी परशानी के। 

Google Play Store में क्यों Shorts की जरुरत है ?

गूगल प्ले स्टोर में शॉर्ट्स विडिओस द्वारा कई उपयोगी और मजेदार एप्प और गेम्स को यूजर के सामने लेन लेन में मदद मिलेगी गूगल प्ले स्टोर में लाखो की तादात में एप्प और गेम्स है और ऐसी कई एप्प और गेम्स है जिनको उतना अटेंशन नहीं मिल पता जितना मिलना चाइये शॉर्ट्स उन एप्प को काफी मदद मिलेगी 

गूगल ने अभी यह सर्विस अमेरिका में ट्रायल बैस पर लॉन्च की है बहुत जल्द गूगल बाकि देशो में भी यह फीचर लॉन्च कर देगा।

Naveen Shakya
Naveen Shakya

Hello दोस्तों मेरा नाम Naveen Shakya है मेने GrabPC.com बनाई है ताकि आपको computer और technology की सारी जानकारी हिंदी में दे सकु उमीद है आपको मेरा यह Blog पसंद आएगा ।

Articles: 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *