इन Google Play Store Apps से सावधान, Android Phone से तुरंत इन Apps को करे Uninstall.

अगर आप भी Android phone का use करते हैं तो आपको इन Applications के बारे में जरूर पता होना चाहिए जो आपके Android phone के लिए खतरनाक हो सकती हैं अभी भी Play Store में कई ऐसी apps है जो कि आप के Data को चुरा सकती हैं इसमें अलग-अलग प्रकार के Malware और Trojan मिलते हैं और हैरानी की बात यह है कि अभी भी इन apps को play store से हटाया नहीं गया है इन apps को अभी भी लाखों की संख्या में लोगों ने Download करके रखा है जो कि बहुत dangerous है.

1 महीने पहले Beeping Computer ने अपनी साइबर सिक्योरिटी रिसर्च की report में यह बताया कि प्ले स्टोर में अभी भी कुछ apps ऐसी हैं जिनके अंदर malware पाया गया है जो कि आपकी mobile की personal information को steal कर सकता है और दूसरी जगह पहुंचा सकता है इसमें कई apps ऐसी है जो कि आपके मोबाइल को slow कर देती हैं अधिक battery खाती है या आपको unwanted ads दिखाती है कई apps ऐसी हैं जो कि आपकी banking की information को भी track करके चुरा सकती है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है Cyber security experts ने 5 ऐसी dangerous apps बारे में बताया है जो कि अभी भी play store में उपलब्ध है और आसानी से download की जा सकती है.

अगर आपके mobile में यह 5 apps मैं से कोई भी app installed है तो आपको तुरंत उस app को uninstall कर देना चाहिए और अपने mobile को किसी अच्छे antivirus से scan करके या हो सके तो mobile reset कर लेना चाहिए जिससे कि अगर app uninstall करने के बाद भी कोई malware रह जाता है तो वहां remove हो जाए।

Malware क्या होता है और कैसे काम करता है।

Malware एक तरह का malicious software या code होता है जोकि किसी और software या app में inject होकर आपके device में entry करता है और आपकी personal information को steal करता है या अधिकतर किसी unauthorized website से कोई software या app download करने के बाद ही आपके device entre करता है इससे बचने के लिए आपको एक antivirus की जरूरत पढ़ती है।

 
Read more

Malware normal या dangerous दोनों प्रकार का होता है कुछ आपके device में छोटी activity जैसे ads या promotional video show करना या कोई promotional software download कर install करता हैं और कुछ malware आपकी banking information को चुरा कर आप को बड़ा नुकसान कर सकते हैं इसलिए आपका मालवेयर से सावधान रहना चाहिए।

Google Play Store apps जो आपको तुरं remove करनी चाहिए।

Cyber security report के मुताबिक यह वो 5 apps है जो कि आपके android डिवाइस के लिए dangerous है अगर आपके mobile में इनमें से कोई भी apps है तो आप उस app को तुरंत uninstall करें।

  • PIP Pic camera photo editor : इस app में लगभग 1 million download है इसमें जो मालवेयर मिला है वह आपकी Facebook log in detail को चुराता है।
  • Wild & exotic animal wallpaper : इस app में लगभग 500,000 download है इसमें adware malware है या app install होने के बाद अपने icon को change कर लेता है और Sim Tool Kit के नाम से save हो जाता है और background में चलकर आपकी battery खाता है।
  • Jodi horoscope fortune finder : यह app भी आपके फेसबुक लॉगिन को चुराता है इसमें भी लगभग 500,000 download हो चुके हैं।
  • Pip camera 2022 : यह camera effect app है जो कि आपकी फेसबुक लॉगइन को चुराता है इसके लगभग 50,000 download है।
  • Magnifier flashlight : यह app आपके मोबाइल में unwanted ads and videos दिखता है इसके play store पर 10,000 download है।

Beeping computer ने अपनी report में बताया कि इन apps को तुरंत ही अपने android Mobile से delete करें और अपने mobile को antivirus से scan करें और हो सके तो अपने login passwords भी चेंज कर दीजिए जिससे कि आपकी security सुनिश्चित हो जाए।

Android phone में app download करने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाइये।

कभी भी आप अपने mobile में कुछ भी download करें तो यह देखे की वह authorise website से आ रहा हो अगर आप एंड्रॉइड में ऐप्स डाउनलोड करते हैं तो आप play store से ही apps download करें

कई बार आपको ऐसी app play store पर भी देखने को मिल जाती है ऐसे मैं आपको अपनी दिमाग का उपयोग करना चाहिए हमेशा ध्यान रखें कि सिर्फ जरुरत की app ही install करे और फालतू की app को अपनी android phone में download करने से बचे।

Read more
app को install करने के बाद भी permission को हमेशा ध्यान से पढ़ें कि वह अगर example camera app है तो किस-किस चीजों की permission ले रहा है अगर वह camera की जगह किसी और चीजों की permission ले रहा है और अगर आपको कुछ अजीब लगता है तो आपको उस app को तुरंत uninstall कर देना चाहिए वह app जरूर आपकी कोई information को चुरा सकती है।
धन्यवाद।
Naveen Shakya
Naveen Shakya

Hello दोस्तों मेरा नाम Naveen Shakya है मेने GrabPC.com बनाई है ताकि आपको computer और technology की सारी जानकारी हिंदी में दे सकु उमीद है आपको मेरा यह Blog पसंद आएगा ।

Articles: 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *