Amazon ने Recently अपने Product अमेजॉन फायर टीवी में कुछ नए updates लाये हैं जिसकी वजह से अब आप Amazon fire tv में हिंदी में command’s दे सकते हैं और अपने Content को Control कर सकते हैं.
अभी कुछ time पहले ही amazon ने अपने android के alexa app में हिंदी language को update किया था जिससे की आप अपने android mobile में हिंदी में command दे सके.
आप Alexa को हर प्रकार के command दे सकते हो अगर आपको music बजाना है तो आप आराम से Alexa से कह सकते हो कि “ Alexa music बजाओ “ और Alexa आपकी command को apply कर देगी ऐसे ही बहुत से हिंदी commands को amazon ने अपने device में implement किया है ताकि आपको एकदम real life एक्सपीरियंस मिले.
अगर आपको Alexa को हिंदी में activate करना है तो यह steps follow कीजिए.
1. हिंदी में alexa को activate करने के लिए अपने Fire tv में settings में जाकर preference में जाकर language में हिंदी भाषा को activate कर सकते हैं.
2. Amazon fire tv को हिंदी में activate करने के बाद आपके command’s के साथ-साथ आपकी tv का layout और text भी हिंदी में हो जाएंगे जिससे आपको फुल हिंदी experience मिल पाएगा.
अगर आपको यह Post पसंद आई है तो आप इस Post को जरूर share कीजिये और अपनी knowlage को बढ़ाना है तो आप हमारी बाकि की Post पढ़ सकते हैं अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं आप हमें Subscribe भी कर सकते ताकि आने वाली पोस्ट आपको तुरंत अपने inbox में मिल जाए.