आप कोई सी भी Provider की Sim ले लीजिए उसमें Network का Problem आपको जरूर मिलता ही है क्योंकि हर जगह टावर लगाना मुमकिन नहीं होता इसलिए यह एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है.
हम 5G तक पहुंच गए हैं परंतु अभी तक हम अपने Network को सुधार नहीं पाए ऐसे में नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे Jio और Airtel ने अपनी सेवाओं में WiFi Calling का Feature Enable कर दिया है.
अब आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि आखिर WiFi Calling (VoWiFi) होता क्या है और यह कैसे हमें Network के झंझट से बचाएगा और अच्छी Quality में Voice Calling करवाएगा तो आइए जानते हैं कि WiFi Calling होता क्या है.
WiFi Calling क्या होती है?
वाईफाई कॉलिंग करने के लिए आपको टावर की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह टावर का use ना करके आपके WiFi के जरिये internet से call लगाता है.
आप लोग सोच रहे होंगे कि यार Technology अभी-अभी आई है परंतु ऐसा नहीं है यह Calling Technology बहुत पुरानी है
आपने Skype App का नाम सुना होगा या फिर Whatsapp या Google duo के जरिए internet call लगाया होगा यह भी WiFi Calling Technology का इस्तेमाल करते हैं.
सबसे पहले Skype इस Technology को लेकर आया था आपको Skype से call लगाने के लिए सिर्फ इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी था और फिर आप call लगा सकते थे whatsapp call भी इसी तरह लगता है बिना internet के आप whatsapp call का use नहीं कर सकते हैं.
Read More
> Firmware क्या होता है ? और यह Software से कैसे अलग होता है ?
> GUI ( Graphical user Interface ) क्या होता है, यह काम कैसे करता है?
WiFi Calling काम कैसे करती है?
Wi-Fi Calling करने के लिए आपको WiFi Calling Enable Mobile का इस्तेमाल करना होगा इस Mobile के जरिए आप WiFi Calling कर पाएंगे.
जब आप call करते हैं तो आपका mobile देखता है मोबाइल में नेटवर्क है कि नहीं अगर आपके mobile में network नहीं है और आपने अपने मोबाइल का वाईफाई कॉलिंग इनेबल करके रखा है तो उस टाइम आप किस wi-fi से कनेक्ट होगे mobile उस wifi के जरिए calling कर देगा.
जैसा कि आपने वी VoLTE Mobile मैं देखा होगा कि आप internet के जरिया mobile से call लगाते हैं तो आपका call लग जाता है जिसे VoLTE Technology कहते हैं इसमे बस एक कमी है कि यह भी signal पर चलता है और बिना network के यह किसी काम का नहीं है.
VoWiFi मैं ऐसा नहीं है अगर आप Wi-Fi से Connect हो और वह इंटरनेट से Connect है तो आप आराम से बिना network के call लगा सकते हो या Skype से भी अलग है क्योंकि इसमें आपको कोई Extra App Download करने की जरूरत नहीं होती है जैसे आप Normal Phone लगाते हो वैसे ही VoWiFi में भी लगाना पड़ता है इसलिए यह ज्यादा प्रचलित है.
VoWiFi और VoLTE में क्या अंतर है?
VoLTE – इस Technology का नाम आपने सुना होगा क्योंकि आज के time में सभी लोग इस Technology को use कर रहे हैं VoLTE में आपको call लगाने के लिए Wi-Fi calling की तरह internet की जरूरत पड़ती है परंतु यह internet आपको टावर से मिलता है और अगर आपको signals नहीं मिलते तो यहां Technology काम नहीं करती VoLTE को काम करने के लिए network की जरूरत पड़ती है.
VoWiFi – इस Technology मैं आपको network की जरूरत नहीं पड़ती है अगर आप किसी Wi-Fi से Connect है तो आप आराम से call लगा सकते हैं या कॉल बिल्कुल मुक्त होता है बस आपको डाटा चार्जेस देने पड़ते हैं परंतु इसको use करने के लिए आपको VoLTE enable mobile का use करना पड़ता है.
Read More
- Firmware क्या होता है ? और यह Software से कैसे अलग होता है ?
- GUI ( Graphical user Interface ) क्या होता है, यह काम कैसे करता है?
WiFi Calling क्यो जरूरी है?
WiFi Calling उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनको network नहीं मिलते या बहुत कम मिलते हैं उन लोगों के लिए भी अच्छी है जो कहीं बाहर ट्रैवल करते हैं और अपनी normal sim का use नहीं कर सकते ऐसे time में WiFi Calling का उपयोग बहुत अधिक हो सकता है साथ-साथ या Free भी है तो या अधिक से अधिक लोग use करना पसंद करेंगे.
क्या WiFi Calling Safe है?
Normal Call में तो आपको कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि आपके और सामने बाले Caller के बीच में सिर्फ provider ही होता था तो provider के अलावा कोई और आपकी बातचीत नहीं सुन सकता था पर आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा कि WiFi Calling safe होती है कि नहीं तो इसका short answer है की WiFi Calling safe होती है.
WiFi Calling को कैसे use करे?
WiFi calling use करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ती है.
Provider – WiFi Calling use करने के लिए आपको सिम की जरूरत पड़ती है क्योंकि उसमें आपका यूनिक नंबर होता है जिसके द्वारा आप call करते हैं भलाये आपकी call internet के जरिये होती है पर call करने के लिए आपके नंबर का ही use होता है और जिसको आप call करना चाहते हैं उसको आपके नंबर से ही call आती है.
Mobile – WiFi Calling में मोबाइल का बहुत बड़ा role है WiFi Calling करने के लिए compatible mobile होना बहुत जरूरी है अगर आप WiFi calling का use करना चाहते हैं तो वैसे आजकल वाईफाई कॉलिंग इनेबल मोबाइल आना normal बात हो गई है इसलिए यह कोई बड़ी दिक्कत की बात नहीं है.
WiFi connection – अगर आपको WiFi calling करनी है तो Wi-Fi की जरूरत तो पड़ेगी इसलिए बिना Wi-Fi से connect हुये आप call नहीं लगा सकते इसलिए आपको WiFi connection की जरूरत पड़ती है और यह बात भी ध्यान रखना की अगर आप खुद का wi-fi use करते हैं तो आपको data charges भी देने पड़ सकते हैं.
Read More
- Firmware क्या होता है ? और यह Software से कैसे अलग होता है ?
- GUI ( Graphical user Interface ) क्या होता है, यह काम कैसे करता है?
उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि WiFi Calling क्या होता हैऔर यह काम कैसे करता है और आपको कैसे लाभ पहुंचा सकता है अगर आपको यह Article पसंद आया है तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं और अगर आपको हमसे कोई Question पूछना है तो आप हमें पूछ सकते हैं अपने दोस्तों को यह Information देने के लिए आप इस Post को Share भी कर सकते हैं
nice post thanks share karne ke liye
Mitron App kya hai