Cloud Gaming क्या हैं What is Cloud Gaming in Hindi?

Cloud Gaming क्या है ? हेलो दोस्तों आपका हमारे Blog GrabPC.com बहुत-बहुत स्वागत है आपने कभी ना कभी Cloud Gaming का नाम तो सुना ही होगा और आपने से कई लोगो को पता होगा कि Cloud Gaming क्या है और काम कैसे करती है. पर अगर आपको क्लाउड गेमिंग के बारे में कुछ नहीं पता और आप इसके बारे में जानना चाहते  है तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पड़ते रहिये आपको Cloud Gaming क्या हैं पता चल जायेगा .

Cloud Gaming एक ऑनलाइन game steaming सर्विस जहां पर आप आसानी से high grafhics वाले games जो आप अपने normal PC या Laptop पर नहीं खेल सकते आप आसानी से cloud gaming के जरिए खेल सकते हैं इस sarvice का use आप अपने mobile, computer, laptop या tablet किसी में भी use कर सकते हैं और high end games खेल सकते हैं जोकि normal computer में खेलना posible नहीं है.

तो Detiels में जानते हैं कि Cloud gaming क्या हैं या काम कैसे करती है इसकी Price क्या है और आपको cloud gaming use करना चाहिए या नहीं.

Cloud Gaming क्या हैं  What is Cloud Gaming in Hindi? 

Cloud Gaming जिसको आप Game streaming भी कह सकते हैं यह Video streaming की तरह ही होता है जैसे कि Netfilx या Youtube जिसमे आपको सिर्फ Internet और Screen  की जरूरत पड़ती है और आप आराम से कोई सी भी videos, movie और web show देख सकते हैं वह भी 4K में उसी प्रकार Game steaming होती है जिसे हम cloud gaming कहते हैं इसमें भी youtube, netflix की तरह subscribtion sarvice होती हैं example के लिए Google Stedia और Playstetion Now  subscription sarvice पर काम करते है. जो हमें इनके servar में game खेलने की permition देते हैं और इसके लिए small amount charge करते हैं.

Cloud Gaming में सबसे अच्छी बात यह है कि हमें किसी भी प्रकार के expensive hardware की जरूरत नहीं पड़ती और हम आसानी से high end games को खेल सकते हैं normal gaming में हमें हर साल hardware update करने की जरूरत पड़ती थी जोकि बहुत expensive होता था और एक normal इंसान इसे afford नहीं कर सकता.

आप सोच रहे होंगे की cloud gaming कोई नया concept है पर ऐसा नहीं है यहां concept पिछले 10 साल से चलता आ रहा है लेकिन innovation और resources कम होने के कारण यह इतना प्रचलित नहीं था पर अब cloud gaming  ने रफ्तार पकड़ ली है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियाँ cloud gaming में intrest लेने लगी है और Technology में भी काफी बड़े-बड़े inovation और Update आ चुके हैं जिसके कारण cloud gaming अब आसान होने लगी है.

क्योंकि gaming indrasty का future cloud gmaing है और बड़ी बड़ी  company जैसे Google, Microsoft आदि इसमें अपना बड़ा market देख रही है ऐसे में cloud gaming को gaming का future कहां जा सकता है.

Cloud Gaming काम कैसे करती हैं? How does Cloud Gaming Work?

how-cloud-gaming-works
Source: www.wallpaperflare.com

जैसा कि मैंने आपको बताया की cloud gaming बिल्कुल video streaming की तरह होती है यह गेमिंग आपके device मैं ना होकर कहीं दूर किसी बड़े और power full server पर होती है जोकि आपके game को run करता है.

आप जब भी cloud gaming करते हैं तो आपका game server पर start होता है और वहीं पर run होता है आपको बस उसकी video दिखाई देती है और जब आप अपने controller से input देते हैं तो यह input server पर जाता है और update होकर आपको दिखाई देता है जिससे आपको लगता है कि आप अपना game अपने pc पर खेल रहे हैं परंतु ऐसा नहीं होता आप यह काम server पर कर रहे होते है यह process बहुत fast होती है जिससे कि आपको लगता है की आप अपने Computer पर game खेल रहे हैं.

Cloud Gaming में आपको कोई device की limit नहीं होती आप अपने mobile phone को भी cloud gmaing के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपको सिर्फ यह video दिखाता है इसलिए इसमें ज्यादा power नहीं जाती और आप अपना game आराम से अपने mobile में खेल सकते हैं बस आपको एक अच्छे internet की जरूरत होती है ताकि यह process fast हो सके और आपका Game Lag ना हो.

Cloud Gaming कौन Use कर सकता है?

Cloud Gaming उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी service है जिन लोगों के पास expensive hardware नहीं होता और या फिर वह उसे afford नहीं कर सकते हैं ऐसे लोग cloud gaming का भरपूर फायदा उठा सकते हैं क्योंकि यह portable होता है और आप कम cost में आराम से high end gaming कर सकते हैं.

अगर आप एक Streamer है और अपने game को youtube या twitch पर stream करते हैं तो आपके लिए भी cloud gaming  बहुत फ़ायदेमंद है क्योंकि आपको stream करने के लिए hardware की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका game directly इन स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर स्ट्रीम हो जाएगा जिससे आप सिर्फ game पर focus कर सकते है और इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा.

ऐसे लोग जो expansive hardware को afford कर सकते हैं उन लोगों के लिए cloud gaming एक अछा option नहीं है क्योंकि अगर compair की जाए तो cloud gaming और normal gaming में बहुत अंतर होता है आप normal gaming में ज्यादा मजे लेकर game खेल सकते हैं क्योंकि इसमें input lag नहीं होता और आपको ज्यादा performance मिलता है.

अगर आप multiplayer game खेलते हैं तो आपके लिए भी Cloud Gaming  अच्छा option नहीं है क्योंकि multiplayer gaming के लिए cloud gaming अभी इतना Optomize नहीं है multiplayer game में input lag बहुत high होता हैं.

Cloud Gaming और Normal Gaming में क्या अंतर हैं?


Cloud gaming और Normal gaming में बहुत से अंतर है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं..

1. Cloud gaming में आपको expensive hardware की जरूरत नहीं पड़ती जबकि normal gaming मैं आपको expansive hardware की जरूरत पड़ती है.

2. Cloud gaming में आप high end games को किसी भी device में आसानी से खेल सकते हैं जबकि normal gaming में ऐसा नहीं है आप PC के games mobile पर नहीं खेल सकते है.

3. Cloud gaming में आपको normal gaming के मुकाबले कम cost लगती है.

4. Normal gaming का experience cloud gaming  से अच्छा होता है.

5. Normal gaming मैं आप जो चाहे वह game खरीद कर खेल सकते हो पर cloud gaming में आपको जो game provide किए जाते हैं आप वही Games खेल सकते हो.

Cloud Gaming की Cost क्या हैं?

goole-stadia-controller
Image Credit: Marco Verch

अगर cloud gaming की cost की बात की जाए तो यह बहुत सी बात पर depend करता है ऐसी बहुत सी services है जो अलग-अलग प्रकार से क्लाउड गेमिंग के लिए charge करती हैं इसमें से कुछ monthly subscription plan पर काम करते है और कुछ per hour price modal पर काम करती है इसके अलावा आपको 4K मैं streaming करनी है तो आपको इसके लिए extra pay करना पड़ेगा और अगर आपको कोई special game चाइये तो आपको उसके हिसाब से plan select करना पड़ेगा.

अगर आप monthly subscription plan लेना चाहते हैं तो आप Google stedia, PlayStation Now, Xbox xCloud और Vortex को चुन सकते हैं जिसकी cost around $9 से up to $100 तक जाती है.

Other Cost जो Cloud Gaming में लगती हैं

mordem-internet-connection
Source: www.wallpaperflare.com

अगर आपको Cloud gaming use करना है तो simple सी बात है कि आपको एक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी जोकि कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल कुछ भी हो सकता है जो आपको खरीदना पड़ेगा इसके अलावा आपको एक high end internet connection की जरूरत पड़ेगी जो कि कम से कम 5 Mbps तो होना ही चाहिए क्योंकि cloud gaming में आपको high speed internet  की बहुत जरूरत होती है बरना experience अच्छा नहीं होता हैं.

अगर आप 1080p Full HD में game stream करते हैं तो आप 1 घंटे में लगभग 20 GB से 25 GB data consume कर लोगे जिससे कि आपका Net charge बढ़ जाएगा जो आपको costly पड़ेगा अगर आपके घर में broadband लगा है तो आपको उसमे unlimited बाला pack डालबाना चाइये ये आपको सस्ता पड़ेगा.

Top Cloud Gaming Services.

 

Google Stedia

google-stadia-controller
Source: Google
 

Google Stedia Google का ही एक product है जो कि cloud gaming के लिए Google ने 2019 के आखिर में launch किया था. यह बहुत powerful cloud gaming service है जिसने अधिकतर competitors को पीछे छोड़ दिया है google ने google stedia को अभी premium edition के रूप में launch किया है जिसमें आपको $130 देने पर google stedia की premium service कि 3 months की subscription plan इसके साथ stedia controller और google chromecast ultra मिलता है जिसके जरिए आप mobile, computer या T.V में आराम से इसे use कर सकते हैं.

Stedia pro subscription आपको $9.99 per month मे मिलती है जिसमें आप हर महीने 2 नए game free मैं खेल सकते हैं इसमें 30 नए AAA title available है जिसको आप खरीद कर खेल सकते हैं गूगल ने कहा है कि आने वाले time में इसमें और games को add करेंगे जिससे कि आप और game खेल पाए.

Google stedia का एक free plan भी आने वाला है जिसके बारे में आने वाले time मैं आपको जरूर  बताऊंगा.

playstation-now-stege-anoucment
Source: Playstation Now

PlayStation Now इस field में बहुत पहले से ही है और कई प्रकार की games जो PlayStation 2, 3 और 4 में available है जो कि हम आराम से  stream या download कर सकते हैं.

PlayStation Now की subscription cost $9.99 per month है जिसमें अगर आप 12 month का plan लेते हैं तो आपको अच्छा discount मिल जाता है.

PlayStation Now में काफी games लगभग 800 Games available है जिसे आप आराम से खेल सकते हैं इसमें से कुछ खास games है जैसे uncharted और fallout 4 जैसे games है जोकि exclusively PlayStation now पर available हैं..

Nvidia GeForce Now

nvidia-geforce-now-logo
Source: Nvidia






Nvidia
का नाम Graphics card की फील्ड में बहुत बड़ा है और लगभग हर कोई Nvidia को जानता है और उसके products use करता है इसी Reputation को बरकरार रखते हुए Nvidia ने Cloud gaming में भी enter कर दिया है Nvidia ने अपनी cloud gaming सर्विस Nvidia GeForce Now को Beta testing के बाद 2019 के अंत में लॉन्च कर दिया है. Nvidia GeForce Now मैं आपको कई game की collection मिल जाती है और अच्छी बात यह है कि अगर आपने कोई गेम पहले से Steam या Epic games से खरीद कर रखा है तो आप उसे directly Nvidia GeForce Now मैं acsess कर सकते हैं Nvidia GeForce Now में आपको Ray Tracing जैसी high technology भी देखने को मिलती है जो कि अन्य competitor नहीं देते है हालांकि कि आपको इसको use करने के लिए premium subscription लेना होता हैं.

Nvidia GeForce Now की एक सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक Free Plan भी है जिसमें आप आराम से Free में 1 घंटे तक आराम से Cloud gaming कर सकते हैं बस आपको waiting list में wait करना होगा और अगर आप wait नहीं करना चाहते तो आप Nvidia GeForce Now का premium version भी ले सकते हैं जो कि सिर्फ $5 per month है.

Microsoft Project xCloud


microsoft-project-xcloud
Source: Microsoft

Microsoft का Project xCloud अभी beta version में है और इसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर हम Microsoft के बारे में सोचें तो Microsoft बहुत बड़ी कंपनी है और इसके products में बहुत सा पैसा खर्च किया जाता है इसलिए Project xCloud एक बड़ा compitition बन सकता है
Cloud gaming के फ़ील्ड में अभी Microsoft ने इसे सिर्फ mobile के लिए available करवाया है इसे आप free में अपने mobile पर use कर सकते हैं पर आपको controller की जरूरत पड़ेगी आने वाले time में Microsoft project xcloud windows और microsoft के upcoming gaming console Xbox series x मैं जरूर देखने को मिलेगा.

Vortex

vortex-cloud-gaming-website
Source: Vortex

Vortex cloud gaming service की बात की जाए तो Vortex ने Netflix के plan को cloud gaming में अपनाया है vortex में आप $9 month देकर vortex की large game library में से कोई सा भी Game चुन सकते हो और किसी भी device जो कि internet से connect हो सकता है मैं खेल सकते हो यहां बहुत बढ़िया Consept है क्योंकि आपको game को खरीदने की जरूरत नहीं है परंतु अगर आप AAA title game जैसे GTA 5 खेलना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है.

वर्टेक्स के Basic plan में आप 1 month में सिर्फ 50 घंटे का Gameplay कर सकते हैं और अगर आप Premium plan  में जाते हैं तो आप $28 देकर upto 140 घंटे month game खेल सकते हैं.

Cloud Gaming के Advantage और Disadvantage.

 

Cloud Gaming के कुछ Advantage.

 

1. Cloud gaming में आपको expensive hardware की जरूरत नहीं होती.

2. या बहुत affordable होता है और हर कोई इसे use कर सकता है.

3. Cloud gaming का इस्तेमाल verity off device में कर सकते हैं जैसे computer, laptop, mobile और T.V .

4. Cloud Gaming में आपको updated technology में game खेलने को मिलता है.

Cloud gaming के कुछ Disadvantage.

 

1. Cloud gaming मैं आपको अभी local gaming जैसा experience नहीं मिलता है.

2. अगर आप multiplayer game जैसे कि Pubg game खेलते हैं तो आपके लिए cloud gaming एक अच्छा option नहीं है.

3. Cloud gaming करने के लिए आपके पास एक अच्छा internet होना बहुत आवश्यक है जो कि हर किसी के पास नहीं होता.

4. अगर आपके एरिया के data plan बहुत महंगे हैं तो आप को cloud gaming महंगी पड़ सकती क्योंकि यहां आपका ज्यादा internet use करती है.

Conclusion.

Cloud gaming में अभी बहुत कुछ आना बाकी है यह तो बस शुरुआत है और जैसे-जैसे इसके related information आएगी हम आपको update करते रहेंगे.

मुझे उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा कि Cloud Gaming क्या है Cloud Gaming काम कैसे करती है अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया है या फिर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप हमें आराम से नीचे Comment करके पूछ सकते हैं अगर आप इस Information को फैलाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों को share कीजिए अगर आपने हमे Social media पर follow नहीं किया है तो आप हमें follow कर सकते हैं अगर आपको Computer और Technology के बारे में और जानना है तो आप हमारे और Post पढ़ सकते हैं.



Read more
धन्यवाद
Naveen Shakya
Naveen Shakya

Hello दोस्तों मेरा नाम Naveen Shakya है मेने GrabPC.com बनाई है ताकि आपको computer और technology की सारी जानकारी हिंदी में दे सकु उमीद है आपको मेरा यह Blog पसंद आएगा ।

Articles: 23

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *